गाँव का खेल मेला
हर वर्ष की तरह
इस वर्ष भी हमारे
गाँव किशनपुरा में वार्षिक खेल
मेले का आयोजन किया
गया।
इन खेलों में ऊँची कूद,
साइकिल दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, कबड्डी, कुश्ती तथा रेलगाड़ियों
की दौड़ को शामिल
किया गया। सारे गाँव
को दुल्हन की तरह सजाया
गया था। बच्चे, नौजवान,
बूढ़े
तथा स्त्रियाँ सभी गाँव के
खेल मेले को बड़े
उत्साह से देखने पहुँचे।
यह खेल मेला दो
दिन
तक चला। खेल का
उद्घाटन गाँव के सरपंच
द्वारा किया गया। उन्होंने
खिलाड़ियों से अपील
की कि वे लग्न
तथा मेहनत से खेलें तथा
भविष्य में देश का
नाम रोशन करें। पहले
दिन ऊँची-
कूद,
साइकिल दौड़, 100 तथा 200 मीटर खेलों का
आयोजन किया गया। दूसरे
दिन पहले
कुश्ती,
कबड़डी तथा साइकिल दौड़
का आयोजन किया गया। कुश्ती
व कबड्डी के खेल ने
सभी
गांव
वासियों का मनोरंजन किया।
अंत में रेलगाड़ियों की
दौड़ ने भी सभी
का खूब मनोरंजन
किया।
इसके बाद 'भंगड़े' ने
लोगों को नाचने पर
मजबूर कर दिया। अतिथि
द्वारा जीतने वाले
खिलाड़ियों
को इनाम बाँटे गये।
सचमुच, हमारे गाँव का खेल
मेला बहुत ही रोचक
तथा
रोमांचकारी
होता है, जिसकी लोगों
को साल्र भर प्रतीक्षा रहती
है।